पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 10 लाख पदों पर निकाली जाएंगी सरकारी नौकरियां
पीएम नरेंद्र मोदी रोजगार मेला 2022 का शुभारंभ पीएम मोदी द्वारा किया गया, पीएम रोजगार मेले के शुभारंभ के दौरान 75000 व्यक्तियों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। उम्मीदवारों के पास सरकारी नौकरी नौकरी प्राप्त करने का एक सुनहरा मौका और इन बंपर भर्तियों का फायदा उठाएं सरकारी नौकरी प्राप्त करने का मौका पाएं। पीएम नरेंद्र मोदी
जानिए भर्ती का विस्तृत रूप क्या होगा
पीएम रोजगार मेला 2022 के अंतर्गत लगभग 38 मंत्रालयों और विभिन्न पदों पर भर्तियां कराई जाएंगी। यह भारतीय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कहा गया है
यह भर्तियां सीधे स्तर पर कराई जाएंगी तथा विभिन्न मंत्रालय द्वारा कराई जाएगी जैसे कि संघ लोक सेवा आयोग और कर्मचारी आयोग तथा रेलवे बोर्ड द्वारा कराई जाएंगी इन चयन आयोग द्वारा भर्ती कराने की संभावनाएं बताई जा रही है।
ग्रुप ए और बी राजपत्रित पदों, समूह बी गैर राजपत्रित और समूह सी गैर राजपत्रित पदो पदों पर लगभग 10 लाख भर्तियां कराने की संभावनाएं बताई गई है उम्मीदवारों के पास यह एक सुनहरा मौका है कि वह ग्रुप ए ग्रुप बी ग्रुप सी के पदों पर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं
जब इन भर्तियों का शुभारंभ किया जाएगा तो भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉल या ऑडियो कॉल के माध्यम से उम्मीदवारों के साथ जुड़ेंगे। पीएम मोदी द्वारा 75000 उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी पत्र प्रदान किए गए तथा pm मोदी ने टीवी के माध्यम से उम्मीदवारों को बधाई दी। पीएम नरेंद्र मोदी
जनिये किन किन पदो पर होगी भर्ती
रेलवे 2,93,943 पद ,डिफेंस (सिविलियन) 2,64,706 पद, गृह मंत्रालय 1,43,536 पद,डाक 90,050 पद , रेवेन्यू 80,243 पद, इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट 25,934 पद, खनन 7,063 पद, एटॉमिक एनर्जी 9,460 पद, वॉटर रिसोर्स, रिवर डेवलपमेंट एंड गंगा 6,860 पद, कल्चर 3,788 पद,अर्थ साइंस3,043 पद, हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स 2,751 पद, पर्सनल, पब्लिक, ग्रीवांसेज एंड पेंशन2,535 पद, लेबर एंड इम्प्लॉयमेंट2,408 पद,पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन 2,302 पद, स्टेटिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन 2,156 पद, स्पेस 2,106 पद, इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग 2,041 पद,स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग 1,769 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 1,568 पद , पोर्ट, शिपिंग एंड वॉटरवेज 1,043 पद,अन्य 30,022 पद,
Recent Posts
- 5 Rupay Coin : ये सिक्का दे रहा है 5 लाख रूपए, जानिए कैसे?
- E Shram Payment : 5वीं क़िस्त जारी, स्तिथि ऐसे चेक करे, @eshram.gov.in
- Aushman Crad Apply Online : इस कार्ड के हुए 10 बड़े फायदे, ऐसे होगा आवेदन
- UP Board Exam 2023 Time Table : स्कीम ऐसे डाउनलोड करे
- Today Soybean ka Rate? सोयाबीन के भाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, कुछ इस तरह रहेंगे सोयाबीन के रेट|