MP Board 10th,12th Result 2022: कल जारी होंगे MP बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट, MPBSE ने दी ये अहम जानकारी
MP Board Results 2022 – MP Board (MPBSE) ने जानकारी कर दी है कि mp board 10वीं और 12वीं (MP Board 10th, 12th Result 2022) के result 29 अप्रैल, 2022 को दोपहर 1 बजे जारी कर दिया जाएगा । इस बार 18 लाख से अधिक छात्र/छात्राओं ने MP Board की परीक्षाएं दी थीं । परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी से 20 मार्च के बीच हुआ था ।
MP Board MPBSE Class 10th, 12th result 2022 date and time: Madhya Pradesh Board Of Secondary Education (MPBSE) ने mp board 10वीं result 2022 (MP Board 10th Result 2022) और mp board 12वीं result 2022 (MP Board 12th result 2022) की तारीख की घोषणा कर दी है। Mp board (MPBSE) ने ये जानकारी दे दिया है कि रिजल्ट के नतीजे 29 April, 2022 को दोपहर 1 बजे दे दिया जाएगा । जिन स्टूडेंट्स ने MP Board की 10वीं और 12वीं की परीक्षाए दी हैं, वे अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in mpresults.nic.in पर देख पाएंगे ।
Mp board का रिजल्ट जारी होते ही marksheet download करने का लिंक भी active हो जाएगा । हम आपको बता दें कि इस बार 18 लाख से भी अधिक छात्र/छात्राओं ने mp board की परीक्षाएं दी है इस बार परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी से 20 मार्च के बीच आयोजित किया गया था ।
Mp Board के Result की तारीख घोषणा करते हुए स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट, MP ने ट्वीट किया है, ” 29 अप्रैल 2022 को, दोपहर 1.00 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी का result जारी किया जाएगा । विभिन्न पोर्टल के माध्यम से परीक्षा का परिणाम देखने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है । इसके अलावा, विद्यार्थी MPBSE मोबाइल ऐप के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकेंगे ।
हम आपको बता दें कि पिछले वर्ष Mp board 10वीं की परीक्षाओं में 9,14,079 से भी ज्यादा छात्र/छात्राओं ने भाग लिया था और इसमें पास पर्सेंटेज 100 फीसदी था । इसके अलावा, Mp Board की 12वीं की परीक्षाओं के लिए पिछले वर्ष 6,60,682 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया था जिसमे पास पर्सेंटेज 100 फीसदी था ।
MP Board 10th, 12th result 2022: कैसे check करें mp board 10वीं-12वीं रिजल्ट 2022
- एमपी board 10वीं 12वीं के result चेक करने के लिए सबसे पहले आपको mp बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट nic.in or mpbse.nic.in पर चले जाना है ।
- अब आपको home page पर 10वीं और 12वीं के नतीजों का link दिखाई देगा, जिस पर आपको click करना होगा ।
- इसके पश्चात आपके board result mp board की website पर दिखा दिया जाएंगे ।
- आप चाहें तो Future के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं ।
अंतिम शब्द
मैं उम्मीद करता हूं कि अब आप बड़े आसनी से अपना रिजल्ट देख पाएंगे , यदि आपके कोई मित्र है जो आपकी ही कक्षा में पढ़ते है और उनका भी रिजल्ट आने वाला है तो उन्हे भी ये पोस्ट अवश्य शेयर करें ।
Thank you me pass Ho gya bhai
भाग लिया था जिसमे पास पर्सेंटेज 100 फीसदी था ।
MP Board 10th, 12th result 2022: कैसे check करें mp board 10वीं-12वीं रिजल्ट 2022
Sir Very nice information 👌