राशन कार्ड नई अपडेट ऐसे बनेगे नए राशन कार्ड जल्दी करे ये काम

राशन कार्ड नई अपडेट ऐसे बनेगे नए राशन कार्ड राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में अपात्र लाभार्थियों पर कार्यवाई के आदेश दिए है जिनके द्वारा बताया गया है कि जो व्यक्ति राशन के पात्र नहीं है उन पर कानूनी कार्यवाई की जायगी ऐसे व्यक्तिो से अभी तक दिया गया सारा राशन बसूल लिया जायगा और फिर उनको कभी भी राशन नहीं दिया जायगा सरकार के नियमानुसार उन सभी व्यक्तियों का साशन बंद कर दिया जायगा जो ब्यक्ति राशन के पात्र नहीं है

इस ब्लॉग में हमने बहुत सी ऐसी जानकारी दी है जो आपके काम आने वाली है यहाँ बहुत से सवालों के जबाब मिलेंगे जैसे की कौन राशन के पात्र है किन लोगो का राशन कार्ड जप्त कर लिया जायगा कब तक चलेगी ये कार्यवाई आपका अगर राशन कार्ड नहीं बना हुआ है तो क्या करे राशन कार्ड के लाभ क्या क्या है। और भी बहुत सी जानकारी मिलेगी।

राशन कार्ड नई अपडेट
राशन कार्ड नई अपडेट

कौन राशन के पात्र है ?

  • कोई चार पहिया बाहन नहीं होना है।
  • माकन या दुकान में AC नहीं लगी है।
  • बार्षिक आय दो लाख से कम है।
  • व्यक्ति आयकरदाता नहीं है।
  • ट्रैक्टर नहीं है
  • भारतीय नागरिक है
  • किन लोगो का राशन कार्ड जप्त कर लिया जायगा

कब तक चलेगी ये कार्यवाई ?

राशन कार्ड नई अपडेट ऐसे बनेगे नए राशन कार्ड सरकार द्बारा दिए गए आदेशानुसार उन सभी व्यक्तियों के राशन कार्ड जप्त कर लिए जायँगे जो व्यक्ति भारतीय नागरिक नहीं है , जिन के माकन या दुकान पर AC लगी होगी जिनके पास चार पहिया बाहन होगा , जिनकी आय 2 लाख से ज्यादा होगी , जिनके पास 1 एकड़ से ज्यादा जमीन होगी ऐसे व्यक्तियों का राशन कार्ड जपत कर लिया जायगा और उनको अभी तक दिया गया राशन भी बसूला जायगा। राशन कार्ड नई अपडेट, राशन कार्ड नई अपडेट, राशन कार्ड नई अपडेट

सरकार द्वारा ये बताया गया है कि वे व्यक्ति जो राशन के पात्र नहीं है अगर वो 30 अप्रैल से पहले अपना राशन कार्ड सरेंडर नहीं करा तो उनके साथ क़ानूनी कार्यवाई के साथ साथ दिया गया अभी तक का सारा राशन बशुल लिया जायगा।

जिनका राशन कार्ड नहीं बना हुआ वो क्या करे ?

  • सबसे पहले पास के जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन क्या ले। 
  • जनसेवा केंद्र द्वारा दी गयी स्लिप को अपने डीलर या ब्लॉक में जमा करा दे
  • कुछ दिनों का इंतजार करे
  • अपना नाम ग्राम की लिस्ट में आने पर अपना राशन लेना शुरू कर ले।

कौन राशन के पात्र नहीं है

  • जिनके पास पांच केवी या उससे अधिक क्षमता का जनरेटर है।
  • घर में AC लगी है।
  • घर का कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी पर है ।
  • बार्षिक आय दो लाख या उससे अधिक है।
  • भारतीय नागरिक नहीं है।
  • जिसके पास 1 एकड़ से ज्यादा जमीन है।
  • जिनके पास चार पहिया है।
  • अगर ऐसा कोई व्यक्ति है तो वो अपना राशन कार्ड 30 अप्रैल से पहले अपने यहाँ के प्रधान या पाने ब्लॉक में जमा कर दे। आपके साथ कुछ नहीं होगा। 

नए राशन कार्ड के लिए दस्तावेज ?

  • सभी के आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • वोटर कार्ड
  • एक फोटो
  • बैंक की पास बुक
  • बिजली बिल (अगर कनेक्शन हो तो नहीं है फिर भी बन जायगा )
  • गैस की पास बुक (अगर कनेक्शन हो तो नहीं है फिर भी बन जायगा )

©Copyright 2022-2023 www.sarkariupdateup.com पर इस वेबसाइट में विज्ञापन के लिए sarkariupdateup@gmail.com पर संपर्क करें

2 thoughts on “राशन कार्ड नई अपडेट ऐसे बनेगे नए राशन कार्ड जल्दी करे ये काम”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top