PM Kisan 12th Installment Date 2022 : किसान सम्मान निधि की 12वीं क़िस्त इस दिन आएगी।
PM Kisan 12th Installment Date 2022:- आज की इस पोस्ट में आपको प्रधानमंत्री की 12वीं क़िस्त की सभी जानकारी मिलेगी की कैसे आपको इसको चेक करना है और किस की सम्मान निधि योजना की क़िस्त आएगी और भी इस पोस्ट में आपको किसान सम्मान निधि की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी और आपको इससे संभंधित कोई भी सबाल है तो हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो आपको बहुत जल्द आपके सबाल का जबाब मिल जायगा।
जिनकी KYC नहीं हुई उनका क्या होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे किसान सम्मान निधि की KYC की अंतिम तिथि 30 जून थी लेकिन इसमें ज्यादा से ज्यादा किसानो की kyc हो गयी है। लेकिन अभी भी कुछ किसान ऐसे रह गए है जिनकी KYC अभी किसी कारण नहीं हुई ऐसे किसानो की क़िस्त का पैसे रोक दिया जायगा लेकिन अगर अभी भी किसान सम्मान निधि की kyc CSC पोर्टल के माध्यम से हो रही है। और अगर किसी किसान की kyc रह गयी है वो जल्द से जल्द kyc करा ले। आपकी क़िस्त आ जायगी। अगर आपने kyc नहीं कराई तो आपका किसान सम्मान निधि की क़िस्त रोक दी जायगी।
PM Kisan Apply Online 2022: किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कैसे करे।
अगर आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करना है तो इस योजना में आवेदन करने का लिंक निचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक करके अपनी कुछ जानकारी भरे उसके बाद आपका आपका इस योजना में रजिस्ट्रशन हो जायगा और कुछ दिन बाद आपका आवेदन सत्यापित होने के बाद आपकी क़िस्त आने लगेगी।
ये काम करे तभी आपकी क़िस्त आएगी।
आपको सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट से अपना आधार लिंक करा ले। तभी आपकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की क़िस्त आपके अकाउंट में आएगी तो सबसे पहले अपने अकाउंट में आपने आधार लिंक करा ले। क्योकि अब सरकारी योजना का पैसे अकाउंट नंबर से नहीं बल्कि जो आपके आधार ले लिंक अकाउंट है उस अकाउंट में आपका पैसा आ रहा है। और आप सबसे पहले अपने आपने बैंक अकाउंट से अपना आधार लिंक करा ले।
कैसे चेक करना है की आपके अकाउंट से आपका आधार लिंक है या नहीं तो अगर आपको अपना आधार से लिंक बैंक अकाउंट जानने के लिए आपने पास के जनसेवा केंद पर जाये और वह पर आपने आधार से अपनी बैंक के पैसे निकलवाकर देखे आप कम से कम 100 रूपए भी निकलवा सकते है। अगर आपके अकाउंट से पैसे निकल जाते है। तो आपके अकाउंट से आपका आधार लिंक है और अगर पैसे नहीं निकल रहे तो जल्द ही अपनी बैंक में जाकर अपना आधार लिंक करा ले।
12वीं क़िस्त कब आएगी?
जैसा की आपको पता होगा किसान सम्मान निधि की 11वीं क़िस्त 31मई को आ गयी थी और अब 12वीं क़िस्त आपके अकाउंट में डालने की देरी है तो बहुत जल्द आपके अकाउंट में किसान सम्मान निधि की 12वीं क़िस्त आ जायगी। अभी कोई ऐसी तिथि घोषित नहीं हुई है जिस दिन आपकी क़िस्त आएगी। लेकिन जैसे ही आपकी 12वीं क़िस्त की तिथि घोषित हो जायगी आपको इस वेबसाइट के माध्यम से सूचित कर दिया जायगा। और आपको इस योजना से संभंधित कोई भी सबाल है तो हमें कमेंट में बता सकते हो आपकी बहुत जल्द सहायता की जायगी।
कुछ महत्वपूर्ण Link | ||
Post Name | PM Kisan 12th InstallmentNew | |
PM Kisan Yojana Apply Online | PM Kisan | |
PM Kisan 12th Installment | Status check | |
Join Telegram | Join Now | |
PM Kisan EKYC | E KYC | |
Official Website | PM Kisan |
PM Kisan 12th Installment Date 2022 : किसान सम्मान निधि की 12वीं क़िस्त इस दिन आएगी। PM Kisan 12th Installment Date 2022