UP Top News Today: अयोध्या में सीएम योगी की अहम बैठक, शाही ईदगाह मस्जिद की 2 एसएलपी पर सुनवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे. वह 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर अयोध्या का निरीक्षण करेंगे। यहां चल रही विकास परियोजनाओं का आकलन करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह करीब 11 बजे सरकारी विमान से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वह सड़क मार्ग से हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री राम जन्मभूमि पर भगवान के दर्शन भी करेंगे. इसके बाद वह हनुमानगढ़ी, श्रीराम जन्मभूमि परिसर, अमानीगंज जलकल परिसर, पुलिस कंट्रोल रूम के निरीक्षण के लिए निकलेंगे और मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन टेंट सिटी का भी निरीक्षण करेंगे।
अयोध्या के नए एयरपोर्ट पर 40 चार्टर्ड प्लेन उतारने की मांगी इजाजत
22 जनवरी को अयोध्या में देश-विदेश से आने वाले आठ हजार मेहमानों के लिए शासन-प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। इस बीच देश-विदेश से 40 से ज्यादा वीवीआईपी विमान से अयोध्या आना चाहते हैं. इन अति विशिष्ट अतिथियों की ओर से महाशि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रबंधन से अनुमति मांगी गयी है.
एक महीने तक चलने वाले उत्सव की तैयारी
इस बीच, रामलला के अभिषेक के उपलक्ष्य में अयोध्या में रामायण के महाकाव्य रामकथा के एक महीने तक चलने वाले उत्सव की तैयारी की जा रही है। जनवरी में आज से शुरू होकर 24 मार्च तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रसिद्ध आध्यात्मिक हस्तियां भगवान राम के जीवन और शिक्षाओं की कालातीत कहानी सुनाएंगी।
छह साल में यूपी में बेरोजगारी दर 6.2% से घटकर 2.4% हुई, सीएम योगी ने पेश किए आंकड़े.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की बेरोजगारी दर जो 2017-18 में 6.2 प्रतिशत थी वह आज घटकर 2.4 प्रतिशत हो गयी है। इसके साथ ही महिला श्रम शक्ति में भी अभूतपूर्व सुधार हुआ है। 2017-18 में यह 13.5 प्रतिशत थी और आज 2022-23 में यह 31.2 प्रतिशत पर पहुंच गई है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को राज्य को एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला राज्य बनाने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में चल रहे प्रयासों, मौजूदा नतीजों और भविष्य की नीति पर चर्चा के दौरान ये बातें कहीं.
caneup.in यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर देखें 2023-2024 ऐसे चेक कर सकते हैं …