फोटो का बैकग्राउंड हटाने से और फ़ोटो में नया बैकग्राऊंड एड करने से फोटो बहुत ही सुंदर हो जाती है।
फोटो का बैकग्राऊंड हटाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल का गूगल ओपन करे
और उसमें सर्च करे Remove BG, जो सबसे पहली वेबसाइट आए उसे ओपन करना हैं।
उस वेबसाइट में लिखा होगा Upload Image उस पर क्लिक करें।
फिर आपको जिस भी फोटो का बैकग्राऊंड हटाना है वो सिलेक्ट करे
फिर थोड़ी देर राह देखिए उसके बाद आपके फ़ोटो का बैकग्राउंड हट जाएगा।
उसके बाद वहा पर डाउनलोड और एडिट का ऑप्शन होगा,
आप चाहे तो डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं
या फिर थोड़ा बहुत एडिट करके डाउनलोड कर सकते है