अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर को लेकर देशभर में उत्साह है,
लेकिन इस बीच जेडीयू नेता और बिहार एमएलसी गुलाम गौस ने एक अलग सुझाव दिया है.
उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए.
दरअसल, मुस्लिम पक्ष को बाबरी मस्जिद के बदले मिली 5 एकड़ जमीन भी मंदिर को सौंप देनी चाहिए,
जो उन्हें कोर्ट के आदेश पर मिली थी,
ताकि इसका इस्तेमाल श्रद्धालुओं के लिए विश्राम गृह के तौर पर किया जा सके.
राम मंदिर पहुंचें.न्यूज चैनल न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में जनता दल यूनाइटेड के एमएलसी गौस ने कहा
कि जब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर का निर्माण हो रहा है
तो सभी पार्टियों को इसे स्वीकार करना चाहिए.
इसमें किसी भी तरह का विवाद खड़ा करने की जरूरत नहीं है.'