आप एफीलिएट मार्केटिंग से बहुत सारे पैसे कमा सकते है, अगर आप अच्छे से काम करते हैं तो
एफीलिएट मार्केटिंग एक ऐसी चीज़ है की अगर आप किसी व्यक्ति को किसी चीज की लिंक भेजते हो और
वो आपकी लिंक पर क्लिक करता है, या फिर आपकी लिंक से कोई चीज खरीदता हैं,
तो आपको उससे कमिसन मिलता है यानी पैसे मिलते है उसे एफीलिएट मार्केटिंग कहते हैं
एफीलिएट मार्केटिंग के भी बहुत सारे प्रकार है, कुछ चीजों में आपको इन्वेस्ट करना होता है
मगर हम आपको बीना इन्वेस्ट के पैसे कमाना शिखाऊंगा
आपको एफीलिएट से पैसे कमाने के लिए Amazon मे आपको एफीलिएट प्रोग्रामर बनना होगा।
उसके लिए सबसे पहले गूगल में सर्च करे Amazon Affiliate Programe, जो सबसे पहली वेबसाइट आए उसमे साइन इन करे और अपना अकाउंट बनाए
आपका अकाउंट बनने के बाद आप Amazon ऐप से किसी भी को लिंक भेजोगे और
वो आपकी लिंक पर से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको इसके पैसे मिलेंगे।