हम आपको बता दे कि मोदी सरकार एक ऐसी योजना पर काम कर रही है

 जिससे कि सरकारी खजाने पर सब्सिडी का बोझ कम होगा

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2022/09/PART-JOB.jpg?im=Resize,width=480,aspect=fit,type=normal

 इसके साथ साथ कृषि में रसायनों का इस्तेमाल भी कम होगा

 पीएम प्रणाम योजना के तहत सरकार रासायनिक खाद का विकल्प बनाने पर काम करेगी।

 इस योजना का उद्देश्य केंद्र पर उर्वरक सब्सिडी के बढ़ते बोझ को कम करना है 

 और फसलों पर रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को कम करना है

 उर्वरक मंत्रालय के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में रासायनिक उर्वरकों पर सब्सिडी का आंकड़ा 2.25 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा

 जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 39 फीसदी अधिक होगा

· राजकोष पर इस बोझ से बचने के लिए पीएम प्रणाम योजना लाई जा रही है.